Boxer Pooja Rani breaks silence on Mary Kom and Nikhat Zareen fight | वनइंडिया हिंदी

2020-05-07 1,193

The dust has finally settled in the Mary Kom and Nikhat Zareen saga, which rocked the Indian boxing scene . The out-of-the-ring dual between the two female boxers grabbed headlines for all the wrong reasons. Mary defeated Nikhat in the trials of the 51-kg category to be a part of the Indian contingent for the Olympic qualifiers in Wuhan in China. Now, Indian female boxer Pooja Rani broke silence on Mary Kom and Nikhat Zareen Fight.

मैरीकॉम इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीती थीं. उन्हें इसी के आधार पर ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में भेजने की बात चल रही थी. हालांकि, नियमों के मुताबिक वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण या रजत पदक जीतने वाले बॉक्सर को ही ओलिंपिक क्वालिफायर में सीधे एंट्री मिलती है. अन्य सभी को ट्रायल मैच खेलना होता है. निखत ने नियमों का हवाला देकर मैरीकॉम से मुकाबले की बात कही थी. इसके बाद जब निखत जरीन को मैरीकॉम ने हराया तो उनसे हाथ नहीं मिलाया था. और काफी ज्यादा बवाल मचा था. इस पर महिला बॉक्सर पूजा रानी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. और दोनों खिलाडियों को लेकर अपनी राय रखी है.

#MaryKom #PoojaRani #NikhatZareen